top of page

इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर करी पत्ता, इस्तेमाल कर बचें कोरोना से

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व् और स्वस्थ्य के लिए लाभदायक करी पत्ता कोरोना से बचने में भी है कारगर

करी पत्ता खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ सेहत के लिए भी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच करी पत्ता के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण से बचाव में काफी फायदा देखा जा रहा है। इससे पहले बीच आयुर्वेदिक व् हर्बल औषधियों में करी पत्ते का ाचा खासा इस्तेमाल किया जाता रहा है। अनीमिया, ख़राब हाज़मे की समस्या, ब्लड प्रेशर की परेशानियों में भी इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद रहा है।



करी पत्ता


कोरोना से बचाव में करें इस्तेमाल -

सुबह खली पेट में शहद और तुलसी के साथ करी पत्ता खाने से इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ती है।

अगर आप चाहें तो तुलसी, दारचीनी, गिलोय और करी पत्ते को मिक्सी में पीस कर इस्ला पेस्ट बनके रखलें और इसमें रोज़ सुबह शाम एक चम्मच शहद के साथ इसे खाए। इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी और ज़ुखाम, खांसी और गले की समस्याओ में भी आराम मिलेगा


Comments


bottom of page