top of page

Remdesivir इंजेक्शन न मिले तो करें इस दवाई का उपयोग मात्र 10 रुपये में Remdesivir से ज़्यादा असरदार



कोरोना के बढ़ते प्रकोप और मौजूदा हालात में ऑक्सीजन(Oxygen) और रेमदेवीसीर (Remdesivir) इंजेक्शन के लिए लोग बिना सोचे समझे भाग रहे हैं लेकिन इनके न मिलने की वजह से अबतक बहुत से लोगो को जान गवानी पड़ चुकी है |


Indilinks news ने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा किया है जिसमे प्रसिद्द डॉक्टर संजीव कुमार ने कोरोना से बचने के कई उपाय व् घर में कोरोना मरीज़ के उपचार के कई तरीके बताये। इसी वीडियो में आगे बताया गया की आज लोग Remdesivir इंजेक्शन के पीछे भाग रहे हैं और कई पैसे बर्बाद कर रहे हैं लेकिन इससे भी ज़्यादा एक दवाई फायदा पंहुचा रही है जो की सिर्फ १० रुपये में ही बाजार में उपलब्ध है।




डेक्सामीथेसोन (Dexamethasone) एक स्टेरॉयड इंजेक्शन है जो की बाजार में सिर्फ 10 रुपये में ही उपलब्ध है। इसका दाम कम होने की वजह इसकी न तो काला बाज़ारी हुई न ही इसकी मार्किट में कमी हुई।

इस स्टेरॉयड की UK ने स्टडी निकली है और पूरी दुनिया में इस स्टेरॉयड का भरी मात्रा में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जाता है। ये Dexamethasone इंजेक्शन Remdesivir से ज़्यादा फायदेमंद हो रहा है कोरोना के उपचार में।


वीडियो के आखरी में डॉक्टर संजीव कुमार ने लोगो से ये अपील भी करी की ऐसे वक़्त में हमे एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और दवाइयों की कालाबाज़ारी का कड़ाई से विरोध करें और जो भी संसाधन हमारे आसपास मौजूद हैं हम उनका उपयोग सही ढंग से सही समय में कर अपना और अपने लोगो का ख्याल रख सकते हैं।

תגובות


bottom of page